गुरुकुल की भव्य गोशाला गुरुकुल की शोभा है। इस में छोटे-बड़े सब मिलाकर लगभग 50 पशु हैं। गोशाला से छात्रों को दूध उपलब्ध कराया जाता है।
1. गुरुकुल की गोशाला में दूध उपलब्ध रहने पर ही प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन सुबह और शाम दोनों समय मिलाकर अधिकाधिक 400 ग्राम दूध दिया जायेगा।
2, दूध सुबह और शाम दोनों समय या किसी एक समय गुरुकुल की व्यवस्थानुसार दिया जायेगा।
3. अतिरिक्त दूध वही ले सकता है जिसका छात्रावास शुल्क समयानुसार जमा हो चुका हो।