1. छात्र के वस्त्रों और पुस्तकों की व्यवस्था अभिभावक ही करें । गुरुकुल के भण्डार में भी पाठ्यक्रम की किताबें, कॉपी , कलम, कुर्ता, कटिवस्त्र, कच्छे व लंगोट आदि उपलब्ध हैं। किन्तु केवल वे ही छात्र गुरुकुल भण्डार से ये आवश्यक सामान खरीद सकते हैं जिनका छात्रावास शुल्क समय पर जमा हो चुका हो। विशेष परिस्थिति में प्राचार्य या मुख्याधिष्ठाता महोदय की अनुमति से सामान खरीद सकते हैं।