गुरुकुल की सुन्दर व स्वच्छ पाठशाला में छात्रों के भोजन की व्यवस्था की जाती है।
भोजन ऋतु अनुकूल होगा।
1. भोजन शुद्ध, सात्त्विक तथा पौष्टिक होगा।
2. विभिन्न उत्सवों व पर्वो पर विशेष भोजन की व्यवस्था की जाती है।
3. भोजन में मिर्च एवं गर्म-मसालों का प्रयोग नहीं किया जाता और न ही कोई छात्र इन
4. वस्तुओं का अलग से प्रयोग कर सकता है।
5. सभी विद्यार्थी एक साथ बैठकर यथाविधि भोजन करें गे।