1. छात्रों का प्रवेश अप्रैल महीने में होगा।
2. पूर्ण रूप से छात्र का शारीरिक और मानसिक परीक्षण करने के पश्चात् ही छात्र को स्थाईप्रवेश दिया जायेगा।
3, जिस कक्षा में प्रवेश होना है, उससे पिछली कक्षा का उत्तीर्ण-अंक पत्र, विद्यालय-त्याग प्रमाण पत्र, चरित्र-प्रमाणपत्र तथा प्रमाणित जन्म तिथि आदि प्रवेश के समय प्रस्तुत करने होंगे।
4. गुरुकुल में विवाहित और वाग्दान (सगाई) हुए छात्र का प्रवेश वर्जित है।
5. छात्रको उसकी योग्यतानुसार ही कक्षा में प्रवेश दिया जा सकता है।